भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भांडेर नगर के लहार रोड पर स्थित मुक्तिधाम में 'सेवा पखवाड़ा' के तहत बुधवार को साफ-सफाई अभियान चलाया। यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस, 17 सितंबर, से शुरू हुआ है। यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन समाज सेवा के कार्य करेंगे और संगठन का विस्तार भी करेंगे।