सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल में सुरहा पुल के निकट एक ट्रॉली बैग में अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना को लेकर बताया गया कि शनिवार को कुछ महिलाएं बकरी चराने को लेकर चैनपुर बघेल बिजली पोल फैक्ट्री के पीछे सुरहा पुल के निकट गई थी।इसी दौरान बदबू महिलाओं को महसूस हुआ।