मंडफिया थाना क्षेत्र में देर रात को एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई। ज्वेलर शाम को 7 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब लौटे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान में भी सामान बिखरा हुआ था। चोर दुकान से कुछ बॉक्स में ज्वेलरी लेकर निकले थे और करीब 50 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी निकालकर डिब्बे रास्ते में ही छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज किया।