शनिवार देर रात रामपुरा मनासा रोड नाकोड़ा रेस्टोरेंट के यहाँ पर सावरिया जी पेदल जा रहे पैदल यात्रियों को अज्ञात कार चालक ने तेज गति से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन यात्री हुए गंभीर घायल हो गई वही अन्य को हल्की चोटे आई,सभी को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल लाया गया जहा से उपचार के बाद तीन यात्रियों को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया ।