आज रविवार को छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन धमतरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निःशुल्क सुविधाएँ ,डॉक्टर परामर्श, ईसीजी, बीपी, बीएमडी एवं शुगर जाँच किया गया। शिविर का आयोजन रीतुराज पवार फ़ाउंडेशन, मराठा समाज धमतरी एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया।