बाड़मेर जिले की धोरीमना पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध हथियार के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई कोअंजाम दिया। पुलिस ने महादेव कॉलोनी सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध स्थल मैगजीन एवं कारतूस बरामद कर आरोपी राकेश कुमार निवासी रणोदर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।