नगर पंचायत शेखोपुरसराय में प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।महेश स्थान चौक पर सैरात वसूली को लेकरआए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएँ हो रही हैं। बुधवार की संध्या6बजे नालंदा रोडवेज बस चालक और नगर पंचायत कर्मियों के बीच झड़प से सड़क जाम हो गया,जिसे पुलिस हस्तक्षेप कर हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चयनित बस स्टैंड पर ठहराव सुनिश्चित नही।