नवविवाहिता को कोल्ड ड्रिंक में पिलाया जहर 45 दिन बाद मौत ग्वालियर में दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिली तो नाराज पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा 19 जुलाई को पति ने मायके से बुलेट मांगने की बात पत्नी से कही लेकिन जब पत्नी ने इनकार किया तो आरोपी ने उसे गर्म छामिटे से जला दिया इतना ही नहीं सास ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी लेकिन उसमें जहर था