बेहट रोड स्थित वैदिक दैनिक आर्य सत्संग वेद मन्दिर मे आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में बिजनौर से पधारे प्रमुख भजनोपदेशक पं. मोहित शास्त्री ने बहुत सुंदर भजन सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजनो के पश्चात सुल्तानपुर से आये हुये विद्वान पूज्य शुचिषद् मुनि वानप्रस्थी ने बहुत सुंदर प्रवचन करते हुये मंगलवार दोपहर 3:00 बजे बताया।