सोमवार की शाम 5 बजे जिला सूचना अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर समाधान दिवस की जानकारी दी। और बताया की SDM कोमल पंवार की अध्यक्षता में तहसील कासगंज में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमे कुल 38 प्रार्थना पत्र सामने आए। और मौक़े पर SDM ने 4 प्रार्थना पत्रों का मौक़े पर निस्तारण कराया।