करनाल के गढी बीरबल का रहने वाला युवक संदिग्ध हालातों में लापता है। जो पानीपत में HSIIDC विभाग में कर्मचारी था।रात करीब 11 बजे उसकी कार कर्ण लेक की पार्किंग में खड़ी हुई मिली है। उसका पर्स और मोबाइल गाड़ी के अंदर ही मिला है।परिजनों के मुताबिक, वह कल सुबह यानी सोमवार को ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था।लेकिन वहां पर नहीं पहुंचा। पूरा परिवार युवक की तलाश में जुटे