34.6k views | Lakhisarai, Lakhisarai | Jan 12, 2025
आज दिनांक 12/1/ 2025 को माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के आवाहन पर शांतिपूर्ण तरीके से लखीसराय बाजार को बंद किया गया ।बंदी का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने किया।पूर्व प्रदेश महासचिव रंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह बिहार में बार बार परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है । इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार निकम्मी हो गई है।अब समय आ गया है बिहार में सरकार को बदलने का ।छात्र और युवाओं की आवाज श्री रंजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर सरकार 70वीं BPSC Re exam नहीं लिया ।तो हम छात्र और युवा सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे।जिसकी शुरुआत हो गयी है । highlights #follower #tranding #rajeshranjan #tejashwiyadav #rahulgandhi #laluyadav #bpscexam #anilkumar