बिजौड़ी जंगल क्षेत्र से फेंसिंग तार चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिव प्रसाद कोल, रानू प्रसाद कोल और कृष्णा कोल की जमानत याचिका द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पटेल की अदालत ने निरस्त कर दी। लोक अभियोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने वृक्षों की सुरक्षा हेतु लगाई गई जाली चोरी की थी। फरार आरोपी रवि पनिका की तलाश जारी है।