जागरूकता के इस दौर में भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास का प्रभाव गहराई से बना हुआ है। मंगलवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में डायन-बिशाही के आरोप को लेकर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया।गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उनके पड़ोसी का आरोप है कि उनकी पुतोहू ने टोना-टोटका कर पड़ोसी महिला पर भूत बैठा दिया।