सोमवार की दोपहर 2 बजे मरहूम विधायक मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मंगलवार को व्यापारी नेता अबू फखर खान से धोखाधड़ी और जबरन उनकी बेशकीमती जमीन रजिस्ट्री कराने के केस में सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुआ। बड़े बड़े बाल, डिजाइनर चश्मा, जींस और कलरफुल शर्ट में अपने समर्थकों और वकील के साथ पहुंचा अब्बास लोगों को पिता की तरह सलामी देता भी नजर आया।