मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार में सोमवार रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां भाई ने अपनी सगी बहन को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान छोटी कुमारी केसरी (27) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटी का अफेयर आरोपी भाई विक्रम (30) के दोस्त से था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के समय मां किचन में खाना बना रही थी।