कांडी प्रखण्ड मुख्यालय में सड़क जाम को लेकर अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी असफाक आलम ने ऑटो व बस चालकों के लिए सख्त निर्देश जारी किया है। ऑटो चालकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे कहा है कि डूमरसोता, केतार व भवनाथपुर की ओर जाने वाली ऑटो जगदेव चौक से हाई स्कूल की ओर ऑटो को खड़ा करेंगे। जबकि लमारी व मझिआंव की ओर जाने वाली