महोली इलाके में बाघ की दहशत लगातार जारी है ऐसे में 3 दिन पूर्व खूंखार बाघ ने एक युवक को अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके 3 दिन भी जाने के बाद भी वन विभाग के टीम के हाथ खाली हैं। वही सोमवार को इलाके के ब्रह्मा वली गांव में खून से लखपत एक भेड़िया का शव मिलने से ग्रामीणों की दहशत और बढ़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार बाघ ने भेड़िए को शिकार बनाया है।