कमानी गेट निवासी दीपचंद छाजेड़ का बुधवार 27 अगस्त को सुबह 10 बजे 10 दिन के संथारे के साथ देवलोक गमन हो गया। उनकी आयु 93 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार कोठी बाजार स्थित मोक्ष धाम में किया गया, जहां मुखाग्नि उनके परिजनों ने दी। जैन समाज का पावन पर्व पर्युषण के अंतिम दिवस ही दीपचंद जी का देवलोक गमन हुआ।