अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के खड़हुआ गांव से कुर्की वारंटी के दो आरोपी तथा जेठियन साइड पर से तीन वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि खड़हुआ गांव से कुर्की वारंटी उपेंद्र सिंह और जनार्दन सिंह को तथा जेठियन साइड पर से वारंटी वीरेंद्र मांझी गया मांझी और भुखन मांझी को जेल भेज दिया गया है।