नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार शाम टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर जाम लगा दिया। सफाई कर्मियों ने सीएमओ पर गलत तरीके से वेतन काटे जाने के आरोप लगाए। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सीएमओ को हटाने की मांग की। हाईवे रोड पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई।