भारी बारिश ने बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सकरोह के बिहडू गांव में तबाही मचा दी। यहां एक घर की सुरक्षा के लिए बनाया गया लगभग 50 फीट ऊंचा डांगा सोमवार को अचानक गिर गया। डांगा गिरने से मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।