शामगढ़ सहित सुवासरा में नवज्योति गरबा मंडल के द्वारा गरबा पांडाल में बड़ी स्क्रीन लगाकर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए नजर आए। वही गरबा भी खेला गया सुवासरा शहर की जनता द्वारा जीत का जश्न नाच गाकर मनाया गया। वहीं गरबे में बड़ी स्क्रीन लगाकर क्रिकेट का आनंद भी नगर की जनता ने सीधा प्रसारण देखकर आनंद लिया ।तो वहीं गरबे भी खेले गए जीत की खुशी मनाई