लालबर्रा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चार दोस्तों ने मिलकर एक बकरा चोरी कर लिया और कार में बैठाकर उसे बेचने के इरादे से निकल पड़े। बकोड़ा निवासी पीड़ित ने जब बकरा गायब पाया तो तुरंत इसकी सूचना आस-पड़ोस और रिश्तेदारों को दी। बताया जाता है कि बकरा थोड़ा खास और पहचान योग्य था, जिसके चलते खोजबीन करते-करते वह धारना बरघाट में मिल गया।