कुल्लू जिला की लगघाटी के नागूझौड़–दोघरी–समाणां सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।लगघाटी के रहने वाले आतू राम निवासी जकड़ेल ग्राम पंचायत मानगढ़ की गाड़ी भी फंस गई थी। जब इस सड़क की हालत को ठीक करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। तो उन्हें मजबूरी में तार स्पेन के माध्यम से अपनी गाड़ी वहां से बाहर निकालनी पड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।