गिरजा बाग सिविल लाइन निवासी प्रशांत चंद्र सक्सेना बीते बुधवार को थाना सदर कोतवाली पुलिस आनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई कि फेक आनलाइन शॉपिंग एप के जरिये प्रार्थी के साथ 35000/ - रू0 का फ्राड हुआ था, जिस पर थाना सदर कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पीड़ित प्रशांत चंद्र सक्सेना के खाते में 25068 रुपए रिफंड कराए गए हैं