शहर में सड़क धंसकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चेतकपुरी, हरिशंकर पुरम के बाद अब नदी गेट के सामने में चौराहे पर सड़क धसक गई। इसके भीतर एक सुरंग नुमा गहराई दिखाई दे दी है।कुछ लोग इसे स्टेट टाइम की सुरंग बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे रियासत कालीन सीवर पाइप का रास्ता बता रहे हैं। शहर में एक दर्जन से ज्यादा बार इस तरह की घटना अभी तक हो चुकी है।