अररिया नगर परिषद क्षेत्र में बन रहे शवदाह गृह को लेकर राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। वर्तमान नगर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा जहां इस निर्माण को अपनी उपलब्धि बताते दिख रहे हैं, वहीं पूर्व नगर मुख्य पार्षद रितेश राय ने इसे गलत ठहराते हुए कहा है कि शवदाह गृह की मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया उनके कार्यकाल में ही पूरी की गई थी।