यातायात पुलिस भी सजग है शहर में शुक्रवार को तीन बजे टोटो टैम्पो वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां बिना नम्बर के की टोटो टैम्पो मिले जिन्हें जप्त कर जुर्माना वसूला गया तथा हिदायत दी गई कि यातायात के नियमों का पालन करें तथा अपने अपने वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें कागज़ातों में कमी पाये जाने पर वाहन जप्त भी किया जा सकता है।