निवास क्षेत्र की ग्राम बिसौरा निवासी मोना मिश्रा का एम पी एस सी वर्ष 2024 परीक्षा पास कर डीएसपी पद पर चयन होने पर रविवार की शाम चार बजे निवास पहुंचे निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने बधाई प्रेषित की हैं साथ ही उन्होंने कहा कि नई युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन इनसे लेने की आवश्यकता हैं।