राजकीय जिला अस्पताल नदबई में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है। गुरुवार दोपहर को अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स और अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर से एसडीएम कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की।