सरकारी कूप योजना के तहत बने कुएं में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने से दीवारें गिर गई हैं। पीड़िता श्रीमती कुंवर ने बताया कि ठेकेदार ने निर्माण में घटिया बालू का उपयोग किया, जिससे पक्की दीवारें ध्वस्त हो गईं। जब शिकायत की गई, तो ठेकेदारों ने धमकाया और निर्माण रोकने की चेतावनी दी। पीड़िता ने सोमवार को जिलाधिकारी महोबा से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।