शाहजहांपुर। जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भगवान बाल्मीकि जी करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं और उनका प्रकाश पर्व पूरे देश में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश में यह सार्वजनिक अवकाश था।