श्रीगुड़ा नागलिया नहर में 06 फिट लम्बे मगरमच्छ का रेंज जाखम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है। जानकारी देते हुए सोमेश्वर त्रिवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम रेंज जाखम ने बताया कि शुक्रवार को श्रीगुड़ा ग्रामवासी द्वारा श्रीगुड़ा पुलिया के पास नागलिया नहर में मगरमच्छ होने की सूचना मिली। सूचना पर सरकारी वाहन से सोमेश्वर त्रिवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम रेंज पहुंचे।