बालप्रहरी बाल साहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 2025 में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट के छात्र का चयन हुआ है।शिक्षक कृपाल सिंह ने रविवार 6बजे के आसपास जानकारी दी है।जनपद में कुल 15प्रतिभागियों का चयन हुआ।जिसमें ब्लाक भिकियासैण से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट का छात्र भागीरथ भी शामिल है।