द्वारका जिले के मोहन गार्डन में स्थित सुदर्शन एंक्लेव में हुए छत गिरने के मामले में रेस्क्यूयर्स ने जानकारियां दी है। मीडिया से बात करते हुए उनके पड़ोसी कम रेस्क्यूयर्स ललित और प्रकाश ने बताया कि कैसे सुबह धमाके जैसी आवाज आई, कैसे मलवे के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया और कैसे स्थिति रही थी, आइए सुनते है।