ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक लाइटों व सजावट से सजाया।त्यौहार की इसी रौनक के बीच चोरी की एक घटना ने लोगों को चौंका दिया।गुरुवारकी रात करीब 2:09 पर एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह चोर घरों पर लगी रंग बिरंगी डेकोरेटिव लाइटों को निशाना बना रहा था। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।