बिलासपुर के खेड़ा हैबतपुर मे आज पंचायत समिति बिलासपुर के चैयरमेन कमल मोड़ी व वार्ड नंबर 18से ब्लॉक समिति मेंबर नीतू देवी धर्मपत्नी राजीव राणा ने खेड़ा हैबतपुर गोगा जाहरवीर मेडी के प्रांगण मे रिबन काटकर लोहे के सैड का उद्घाटन किया,24अगस्त रविवार दोपहर 12बजे मिली जानकारी से कमल मोड़ी ने कहा कि आपने अपने वार्ड से ऐसे मेंबर को जीत कर भेजा है।