पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध भराव क्षमता के करीब जवाई बांध का गेज बढ़कर पहुंचा 50 फीट के करीब,क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर,सोमवार शाम करीब 7: बजे जवाई बांध के गेट का आंकड़ा आते ही क्षेत्र वासियों के चेहरे पर खुशी छा गई,जवाई बांध के बढ़ते गेज को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट,अगर यही स्थिति रही बढ़ते गेज की तो जल्द खोलना पड़ सकते हैं जवाई बांध के गेट।