बरेली महिला जिला अस्पताल के बाहर बरसात के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर जलभराव हुआ है। चारों तरफ गंदगी और बदबू का आलम है। इस गंदे पानी से होकर मरीज और उनके परिजन गुजरने को विवश हैं। हालात ये हैं कि पानी में मच्छर, कीड़े-मकौड़े पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।