शुक्रवार की दोपहर जुर्मू गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 70 वर्षीय वृद्धा बीरतीला तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब वे गांव के बाहर अपने मवेशियों को चराने गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार,दोपहर के समय मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई।इसी दौरान ठनका गिरा।