फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के शताब्दी समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में करीब 11:00 बजे हवन पूजन और यज्ञ के बाद भजन उपदेश हुए। अमृतसर से आए अंतर्राष्ट्रीय भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने भजन के माध्यम से कहा जो प्रातः उठकर प्रभु के गुण गाएगा वही जग में अमर फल पाएगा। भारी संख्यामें लोग मौजूद रहे।