नांदेशमा-ढोल मार्ग पर पैंथर दिखा, कार सवारों ने बनाया वीडियो नांदेशमा-ढोल मार्ग पर भाड़ा महादेव मंदिर के पास देर रात पैंथर दिखाई देने से दहशत फैल गई। पैंथर करीब आधे घंटे तक सड़क पर घूमता रहा और कार सवारों ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से पैंथर की मूवमेंट हो रही है।