फेनहारा बाजार को प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया। सीओ मनिषा कुमारी और थाना अध्यक्ष नीलम कुमारी के नेतृत्व में क्यूआरटी फोर्स की तैनाती कर करीब सौ की संख्या में पुलिस बल और जेसीबी मशीन लगाई गई। टीम ने अम्बेडकर चौक के समीप यात्री शेड के बगल में धीरज फल और मिठाई दुकान से अभियान की शुरुआत की।