रिडख़ला के 35 वर्षीय मामा इंद्राज मजदूरी करने के लिए खेत में मूंग की फसल उपाडऩे गये थे। तभी उसके हाथ पर सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद खुद ने सांप को पकडक़र डिब्बे में बंद कर लिया। मगर तबीयत बिगडऩे लगी। तब परिवार के लोगों ने इंद्राज को डीबी अस्पताल लेकर पहुंंचे।जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका ईलाज किया। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उनको आईसीयू शिफ्ट किया गया है।