ऑनलाइन सट्टा प्रकरण में फरार बड़गांव AEn ऑफिस का कर्मचारी सस्पेंड उदयपुर। ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मामले में फरार बिजली विभाग का टेक्नीशियन नवल शर्मा उर्फ मेडी निलंबित कर दिया गया है। वह बड़गांव AEn ऑफिस में कार्यरत था और 9 माह से ड्यूटी से गायब था। 31 अगस्त को अंबामाता थाना पुलिस ने आरोपी मयंक रत्नावत को सट्टा संचालित करते पकड़ा था।