दरअसल, वीरेंद्र कुर्रे ने शादी की है और पहली पत्नी के 1 बेटा और दूसरी पत्नी के 2 बेटे हैं। जमीन के विवाद और SECL में नॉमिनी बनाने को लेकर 2 जून को विवाद हुआ और सौतेले 2 भाई राकेश कुर्रे, रामशंकर कुर्रे, मां कांति कुर्रे और पिता वीरेंद्र कुर्रे ने नरेश कुर्रे की चाकू-डंडे से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।