पहाड़सर में घर में रखे फराटा पंखे में करंट आने से दम्पती हादसे के शिकार हो गये। जिसमें पत्नी बिमला देवी की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि पत्नी को करंट से छुड़वाने का प्रयास करते समय पति रामनिवास के हाथ में करंट लग गया, लेकिन कम करंट लगने के कारण वह बाल-बाल बच गया। मृतका के पुत्र प्रवीण कुमार पुत्र रामनिवास निवासी पहाड़सर (चूरू) ने मामला दर्ज करवाया है।