शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी में भगवान पारसनाथ स्वामी का विशाल विमान महोत्सव निकाला गया।जैन समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति शुक्रवार को दोपहर 12 बजे 1008 श्री चंद्रप्रभु जिनालय मंदिर से श्री 1008 पारसनाथ भगवान को चांदी के रथ में विराजमान कर विमान चल समारोह निकाला गया। जो जैन मंदिर से प्रारम्भ होते हुए।