डीसीपी नूरपुर विशाल वर्मा का।राजकीय वरिष्ठ विद्यायल डन्नी में नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के सौजन्य से बुधवार 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी नूरपुर उपस्थित जहां उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने युवाओं से भूल कर भी इसे चखने की गलती ना करने की अपील की।बताया कि हर इन्सान पहले इसे मात्र चखता है लेकिन फिर आदी बन जाता है